कौन है ये जानवर ?
कहाँ रहता है ?
कैसे दीखता है ? जाने विस्तार से -
कहाँ रहता है ?
कैसे दीखता है ? जाने विस्तार से -
तो चलिये
आपको पहले बता दे की इस जानवर का नाम है बिज्जू ( hindi )
आपको पहले बता दे की इस जानवर का नाम है बिज्जू ( hindi )
मसन्याउद (marathi)
हनी बडगर ( honey budger - English )
हनी बडगर ( honey budger - English )
ये एक खतरनाक जानवर है
जो दफन किये इंसानी शवों को नोचकर खाता है
और अपना पेट भरता है ।
क्या होता है बिज्जू ?
जो दफन किये इंसानी शवों को नोचकर खाता है
और अपना पेट भरता है ।
क्या होता है बिज्जू ?
बिज्जू देखने में शावक और भालू जैसा होता है,
लेकिन होता बड़ा डरपोक है।
यह मनुष्य से डरता है और इधर-उधर छिप जाता है।
मनुष्य को किसी तरह की हानि तो नहीं पहुंचाता
लेकिन जब इसे लगता है कि इसकी जान खतरे में है
तो यह भयंकर तरीक से काट भी लेता है।
इस जानवर की खास बात यह है कि जमीन के नीचे दबे
मुर्दों को अपना शिकार बनाता है
और मुर्दों का मांस खाकर अपना पेट भरता है।
पानी आदि की तलाश में यह जंगल से आबादी की ओर आ जाता है।
लेकिन होता बड़ा डरपोक है।
यह मनुष्य से डरता है और इधर-उधर छिप जाता है।
मनुष्य को किसी तरह की हानि तो नहीं पहुंचाता
लेकिन जब इसे लगता है कि इसकी जान खतरे में है
तो यह भयंकर तरीक से काट भी लेता है।
इस जानवर की खास बात यह है कि जमीन के नीचे दबे
मुर्दों को अपना शिकार बनाता है
और मुर्दों का मांस खाकर अपना पेट भरता है।
पानी आदि की तलाश में यह जंगल से आबादी की ओर आ जाता है।
जगत:जंतु
संघ:कौरडेटा
वर्ग:स्तनधारी
गण:मांसाहारी
कुल:मस्टेलिडाए
उपकुल:मेलिवोरिनाए
प्रजाति:मेलिवोरा(स्टोर, १७८०)
जाति:मेलिवोरा कैपेनसिसMellivora capensis
भौगोलिक विस्तार
बिज्जू(अंग्रेज़ी: Honey badger)
एक स्तनधारी जानवर है जो भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पश्चिमी एशिया और अफ़्रीका में मिलता है।
यह एक मांसाहारी प्राणी है।
अपने लड़ाके स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण
अन्य जानवर इस से दूर ही रहते हैं
और अन्य खूँखार प्राणी भी इसपर हमला कम ही करते हैं।
विवरण : भारतमें बिज्जू सर्वत्र मिलता है।
उत्तरी भारत के तालाबों और नदियों के कगारों में
25-30 फुट लंबी माँद बनाकर रहता है।
इसके शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला
तथा माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है।
हर पैर पर पाँच मजबूत नख होते हैं
जो माँद खोदने के काम आते हैं।
यह अगले पैर से माँद खोदता जाता है
और पिछले पैरों से मिट्टी दूर फेंकता जाता है।
यह अपने पुष्ट नखों से कब्र खोदकर मुर्दा खा लेता है।
बिज्जू आलसी होता है और मंद गति से चलता है।
यह सर्वभक्षी है। फल मूल से लेकर कीट पतंग तक इसके भक्ष्य है।
0 टिप्पणियाँ