🎒💵💵💵💵💵💵💵🎒
*जब आप धन*
*कमाते हैं तो घर*
*में चीजें आती हैं* *लेकिन*
*जब आप कीसी की दुआयें* *कमातें हैं तो*
*धन के साथ* *"खुशी"*
*"सेहत",*
*और*
*"प्यार"*
*भी आता है...*
*_🌷 शुभ प्रभात_*🌷 🎒🎒🎒🎒💵🎒🎒🎒🎒 .
🙏 शुभ प्रभात 🙏 . .
*ऐ परिंदे!!*
*यूँ ज़मीं पर बैठकर क्यों*
*आसमान देखता है..*
*पंखों को खोल, क्योंकि,*
*ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है!*
*लहरों की तो फ़ितरत ही है*
*शोर मचाने की..*
*लेकिन मंज़िल उसी की होती है,*
*जो नज़रों से तूफ़ान देखता है !!* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 . . 💈💈💈💈💈💈💈💈💈
“दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक्त है। क्योंकी,जब आप किसीको अपना वक्त देतें हैँ, तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देतें हैं,जो कभी लौटकर नहीं आता . 💘💘💘💘💘💘💘💘💘 .
*किसी को अपना बनाओ*
*तो “दिल” से बनाओ….*
*“जुबान” से नहीं ।*
*और किसी पर गुस्सा करो*
*तो “जुबान” से करो…..*
*“दिल” से नही*
*सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है
जिस धागे में कोई गांठ नहीं हो ,* *गन्ने में जहाँ गाँठ होती है वहां रस नहीं होता* *जहाँ रस होता है वहाँ गाँठ नहीं होती।*
*बस जीवन भी ऐसा ही है-
यदि मन में किसी के लिये नफरत की गाँठ होगी
तो हमारा जीवन भी बिना रस का बन जायेगा.....*
*और*
*जीवन का रस बनाये रखना हो तो नफरत की गाँठ को निकालना ही होगा.....*
¸.•*""*•.¸
*🌹💐🌹*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""* . .
.
.
तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश ना कर।☄
☄चलते वक़्त के साथ तू भी चल,
वक्त को बदलने की कोशिश न कर..☄ ☄
दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..☄ ☄
कुछ बाते रब पर छोड़ दे,
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर....!☄
💐💐Good morning💐💐
🌹🌺 _सुप्रभात 🌺🌹 .
*💝 सुबह जितनी खूबसूरत है,*
*उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,* _*जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,*_ _*उससे भी ज्यादा कल हों।*_ 💝 _*😊*_
*🌷Good Morning🌷* 💝💝💝 . .
*Beautiful poem* ✍🏻
_*मंजिल मिले ना मिले*_
_*ये तो मुकदर की बात है!*_ _*हम कोशिश भी ना करे*_
_*ये तो गलत बात है...*_
_*जिन्दगी जख्मो से भरी है,*_
_*वक्त को मरहम बनाना सीख लो,*_ _*हारना तो है एक दिन मौत से,*_ _*फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!*_
🙏🏻 *Good Morning* 🙏🏻 . .
.
.
💐 *कौन से "कपड़े" पहनूं*.... *जिससे मै अच्छा लगूं*...
*ये तो हम हर रोज सोचते हैं*..
*पर कौन सा "कर्म" करुं*... *जिससे मै भगवान को अच्छा लगूं*.. *ये कोई कभी भी नही सोचता*...💐 🌞🌹 * शुभ सकाळ *🌹🌞
.
.
. . . मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥
आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !.. 🙏🏻सुप्रभात्।🙏🏻
👏🌹Good morning🌹👏 .
*-👬 Good Day 👬-*
Posted via Blogaway
0 टिप्पणियाँ